By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2025
नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो कंपनी प्रतिनिधियों (डिलीवरी बॉय) की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर नई बस्ती गांव के मोड़ पर उस वक्त हुई, जब मोटरसाइकिल पर सवार दो कंपनी प्रतिनिधियों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर निवासी अंकित और बिहार के सीतामढ़ी निवासी राकेश के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।