झारखंड में कम हुए कोरोना केस, एक दिन में दो की मौतें और 110 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2021

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से दो मरीजों की मौत हो गयी और इस संक्रमण के 110 नये मामले सामने आये है। स्वास्थ्य विभाग की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में दो कोविड-19 मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5102हो गयी। इसी दौरान 110 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 344775 हो गयी है।

इसे भी पढ़ें: डिग्री कॉलेज के सभी विद्यार्थियों का जुलाई में टीकाकरण किया जाएगा

राज्य अब तक कोरोना वायरस के 338256 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 1417 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 130310 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 110 संक्रमित पाये गये।उनमें 13 राजधानी रांची के एवं 14 पूर्वी सिंहभूम के हैं। वैसे रांची में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में किसी की भी मौत नहीं हुई। इस दौरान पूर्वी सिंहभूम और गुमला में एक-एक कोरोना मरीजों की मौत हुई।

प्रमुख खबरें

Jharkhand Illegal Mining: न्यायालय ने सीबीआई जांच की अनुमति दी, लेकिन आरोप पत्र दाखिल करने से रोका

Hardeep Singh Nijjar Killing | हरदीप निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने 3 भारतीयों को गिरफ्तार किया, तीनों हिट स्क्वाड का हिस्सा

Haryana । JJP विधायक सिहाग ने BJP के रणजीत चौटाला को समर्थन देने की घोषणा की

Delhi Tihar Jail में कैदी की हत्या, भोजन को लेकर हुई थी बहस