झारखंड के दुमका में भारी बारिश के बीच मकानों के ढहने से दो लोगों की मौत, एक व्यक्ति घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 02, 2025

झारखंड के दुमका जिले में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण मकानों के ढहने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हंसडीहा थाना क्षेत्र में बामनखेता गांव में भारी बारिश के कारण मकान ढह जाने से 10 वर्षीय लड़के की मौत हो गई और उसकी बड़ी बहन घायल हो गई। हंसडीहा के थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि बच्चे घर में थे और नाश्ता तैयार किया जा रहा था कि तभी ईंट और गारे से बने कच्चे मकान की दीवार उनके ऊपर गिर गई।

उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर बच्चों को निकाला। एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे घायल बच्चे को इलाज के लिए देवघर भेजा गया।’’

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है। उसकी बहन मासूम कुमारी (14) भी इस घटना में घायल हो गई। सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बेलुडीह गांव में एक मकान की दीवार ढह जाने से 92 वर्षीय तिल्ली मरीक नामक व्यक्ति की मौत हो गई।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई