ठाणे में पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने के आरोप में दो कबाड़ कारोबारी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2022

ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो पुलिसकर्मियों को अपने गोदाम में बंधक बनाकर रखने के आरोप में दो कबाड़ व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कल्याण नगर के महात्मा फुले चौक (एमएफसी) थाने के दो पुलिसकर्मियों ने शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को रेल की पटरी चोरी होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गोदाम का निरीक्षण किया था।

इसे भी पढ़ें: हनुमान चालीसा विवाद : राणा दंपति की जमानत रद्द कराने अदालत पहुंची मुंबई पुलिस

उन्हें रेल की कुछ पटरियां कबाड़ के अन्य सामान के नीचे पड़ी मिलीं। एमएफसी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक होनमाने ने बताया कि जब पुलिसकर्मी परिसर की जांच कर रहे थे तब आरोपियों ने परिसर के अंदर दो पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर बंद कर दिया।

इसे भी पढ़ें: गिरफ्तारी से बचने के लिए रची मौत की कहानी, नौ माह बाद पकड़ा गया गुनहगार

अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने थाने से मदद मांगी, जिसने वहां कुछ कर्मियों को भेजा और दोनों पुलिसकर्मियों को करीब आधे घंटे के बाद बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बाद में कबाड़ कारोबारियों शौकत शेख और इसाक भगवान को गिरफ्तार किया और मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को भी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस : PM Modi

‘INDIA’ गठबंधन के साझेदारों में मतभेद से पूरे बंगाल में देखने को मिल रहा है त्रिकोणीय मुकाबला

Apple वॉच ने दिल्ली की महिला की बचाई जान, सटीक और उन्नत सुविधाओं के लिए टिम कुक को धन्यवाद दिया, CEO ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस संगठन के असहयोग और अविश्वास के कारण नामांकन वापस लिया : Akshay Kanti Bam