ओडिशा में पटाखा निर्माण इकाई में आग लगने से दो लोगों की मौत, पांच घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2025

ओडिशा के भद्रक जिले में एक पटाखा निर्माण इकाई में आग लगने से मंगलवार को एक लड़के सहित कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना भद्रक ग्रामीण पुलिस थाने के अंतर्गत चांदबाली रोड पर हलाडीहा बाईपास पर घटी।

मृतकों की पहचान एसके मुशर्रफ (12) और रायतुन बीबी (40) के रूप में हुई है। दोनों पुरुना बाजार थाने के तहत आने वाले हलाडीहा बाईपास के रहने वाले थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों में शामिल रंजीता जेना (24) काजीमहला की रहने वाली हैं, जबकि सुल्ताना बीबी (45) और अरजिफा खातून (20) हलाडीहा बाईपास की निवासी हैं।

जानहानि पर शोक व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मृतकों के परिजनों के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की।

भद्रक जिले के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) डॉ. सुधांशु शेखर बल ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को पहले भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

सीडीएमओ ने बताया कि घटना में घायल हुए दो अन्य लोगों का इलाज कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पटाखा निर्माण इकाई में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे वह मलबे में तब्दील हो गई।

उन्होंने बताया कि आग तेजी से फैली और कुछ ही मिनटों में पूरी इकाई को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सूत्रों ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में गैस सिलेंडर में रिसाव की बात सामने आई है। भद्रक पुराना बाजार पुलिस थाने के आईआईसी सुशांत साहू ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

Kitchen Cleaning Hacks: किचन चिमनी की चिकनाई पल भर में गायब, बिना जाली निकाले चमकाएं नई जैसी, जानें ये सीक्रेट हैक

अटल की 101वीं जयंती पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, PM मोदी ने किया महान नायकों को नमन

Study Abroad Tips: स्मार्ट स्टडी Abroad प्लान, जनवरी इनटेक के छिपे फायदे, जिन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे

5 रुपये की थाली वाली अटल कैंटीन का CM रेखा गुप्ता ने किया शुभारंभ