दिल्ली हवाई अड्डे पर 25 लाख रुपये की दवाओं के साथ किर्गिस्तान के दो नागरिक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2023

दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने 25 लाख रुपये के मिर्गी रोधी कैप्सूल के साथ किर्गिस्तान के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर दोपहर करीब 12 बजे सुरक्षा कर्मियों ने दो लोगों को गतिविधियों को संदिग्ध पाया, जिसके बाद उन्हें रोक लिया गया।

अधिकारी के मुताबिक, किर्गिस्तान के नागरिक दोनों यात्रियों के पास से पांच बड़े ट्रॉली बैग में भारी मात्रा में रेगापेन 300 एमजी कैप्सूल बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि दोनों नागरिक आईजीआई हवाई अड्डे से तीन बजे उड़ान भरने वाले एअर अस्ताना विमान में सवार होकर अल्माटी के लिए निकलने वाले थे।

अधिकारी ने कहा, यात्री इतनी बड़ी मात्रा में दवाएं ले जाने के लिए वैध कारण नहीं दे सके, इसलिए उन्हें विमान से उतार दिया गया और सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया।

प्रमुख खबरें

Sambit Patra का ममता पर तीखा वार: Amit Shah नहीं, भारत को दे रही हैं धमकी!

March 2026 के बाद DMRC यमुना के डूब क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेगी : Delhi High Court

Goa में तीसरे जिले के गठन की अधिसूचना सरकार जल्द जारी करेगी: Pramod Sawant

BMC elections: एक उत्तर भारतीय और 2 मुस्लिम उम्मीदवार, राज ठाकरे ने 53 प्रत्याशियों का किया ऐलान