मिजोरम में दो और लोग कोरोना से संक्रमित, कुल मामले 24 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2020

आइजोल। दिल्ली से हाल में मिजोरम लौटे दो लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल 24 मामले हो गए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह बताया। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्ति आइजोल जिले के हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘वे पृथक-वास में रह रहे थे। जांच के लिए उनके नमूनों को जोरम मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे।’’ अभी राज्य में 23 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि एक व्यक्ति ठीक हो चुका है। उन्होंने बताया कि मणिपुर से आरटी-पीसीआर मशीन प्राप्त हुई है जिसे मेडिकल कॉलेज में लगाया गया है। इससे कोविड-19 के लिए अधिक नमूनों की जांच की जा सकेगी। इस तकनीक से नतीजा तीन घंटे के भीतर मिल जाता है।

प्रमुख खबरें

ओडिशा में BJD अस्त और Congress पस्त, BJP को लेकर लोग हैं आश्वस्त : PM Modi

राम मंदिर का फैसला पलट देंगे राहुल गांधी!, आचार्य प्रमोद कृष्णम का दावा- शाह बानो मामले की तरह...

कपड़ा निर्माता कंपनी Arvind Limited का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 104.42 करोड़ रुपये

एक हार और मुंबई इंडियंस IPL 2024 से बाहर, प्लेऑफ की राह है मुश्किल