छत्तीसगढ़ में दो इनामी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के आगे आत्मसमर्पण किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2020

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में दो इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने रविवार को बताया कि अखिलेश हुर्रा उर्फ बलदेव (23) और जयराम मरकाम (28) शनिवार को पुलिस के सामने आत्समर्पण करने पहुंचे। गर्ग के अनुसार ऐसा करने के पीछे दोनों ने माओवादियों की ‘खोखली’ विचारधारा से मोहभंग होने और बढ़ते नक्सल-विरोधी अभियान का हवाला दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रतबंधित संगठन के किसकोडो एलओएस (स्थानीय संगठन दस्ते) का सदस्य हुर्रा नारायणपुर और निकटवर्ती कांकेर जिले में सुरक्षा बलों पर 2013 से 2018 के बीच तीन नक्सली हमलों में संलिप्त रहा है जबकि मरकाम जन मिलिशिया के स्वयंभू कामंडर के तौर पर काम कर रहा था। अधिकारी के अनुसार प्रशासन ने दोनों पर एक-एक लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। गर्ग के अनुसार दोनों नक्सलियों को 10,000-10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गयी तथा और आत्मसमर्पण-सह-पुनर्वास के तहत उन्हें आगे भी सहायता दी जाएगी।

प्रमुख खबरें

China-US के बीच फिर से शुरू होगी पांडा डिप्लोमेसी, प्यारा सा दिखने वाला जानवर पिघलाएगा रिश्तों में जमी बर्फ

अमेरिका में स्कूल के पास हथियारबंद व्यक्ति की मौजूदगी की सूचना के बाद पुलिस ने छात्र को गोली मारी

क्रिकेट में तूफान मचाने के बाद अब बॉलीवुड डेब्यू करेंगे आंद्रे रसेल, अविका गोर के साथ लगाएं ठुमके

2024 का चुनाव एंबिशन के लिए नहीं, मोदी के लिए मिशन है, प्रधानमंत्री बोले- वो कहते हैं खत्म किया आर्टिकल 370 फिर से लागू करेंगे