दिल्ली में दो नए कंटेनमेंट जोन आए सामने, सात को इस श्रेणी से किया गया बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2020

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को दो नए निषिद्ध क्षेत्रों की पहचान की गई जबकि सात को निषिद्ध क्षेत्र की श्रेणी से बाहर किया गया। दिल्ली सरकार की ओर से साझा किए गए विवरण के मुताबिक, इसके साथ ही शहर में कुल 87 निषिद्ध क्षेत्र हैं। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि रानीबाग में ऋषि नगर और रामपुरा को निषिद्ध क्षेत्र की श्रेणी में रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के आंकड़ों को लेकर AAP ने साध निशाना, कहा- बीजेपी क रही घटिया राजनीति

उन्होंने कहा कि निषिद्ध क्षेत्र की श्रेणी से बाहर किए गए इलाके दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के हरि नगर विस्तार, कोटला मुबारकपुर, शाहीन बाग और उत्तरी दिल्ली के जहांगीरपुरी में ई एवं सी ब्लॉक में स्थित हैं। अधिकारी ने कहा कि अब तक दिल्ली में 41 इलाकों को निषिद्ध क्षेत्र की श्रेणी से बाहर किया गया है। उन्होंने बताया कि तीन से अधिक संक्रमण के मामले वाले इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया जाता है। दिल्ली में रविवार तक 261 मरीजों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है जबकि संक्रमण के 508 नए मामलों के साथ ही कुल मामले 13,418 तक पहुंच चुके हैं। फिलहाल, 6,617 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा