आतंकी हमले की साजिश के संदेह में जर्मनी में दो लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2016

बर्लिन। इस्लामिक स्टेट समूह के साथ संदिग्ध संबंधों और एक आतंकी हमले की साजिश रचने के संदेह में जर्मनी में दो लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है। हालांकि किसी ‘ठोस खतरे’ से जुड़ा कोई साक्ष्य बरामद नहीं हुआ है। प्रॉसीक्यूटर कार्यालय के प्रवक्ता थॉमस स्टीक्राउस-कोच ने कहा कि दो लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक व्यक्ति इराकी है और एक नाइजीरियाई है। इन्हें आज के लिए हिरासत में रखा जाएगा। फिर उन्हें या तो न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा या फिर रिहा कर दिया जाएगा।

 

इन दोनों लोगों से दक्षिणी बवेरिया में गुरुवार दोपहर को पूछताछ की गई थी। बवेरियाई पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘अब हम यह जानते हैं कि कोई ठोस खतरा नहीं है।’’ जर्मनी के दैनिक अखबार सिदोचे जाइतुन के ऑनलाइन अंक के अनुसार, इनमें से एक संदिग्ध को म्यूनिख में गिरफ्तार किया गया था जबकि दूसरे को बवेरिया के फस्तर्नफेल्डब्रक में पकड़ा गया। पुलिस ने कहा, ‘‘दो व्यक्तियों की पहचान ऐसे संभावित संदिग्धों के रूप में हुई है, जो गंभीर हिंसा के किसी कृत्य को अंजाम दे सकते थे।’’ हालांकि शुरूआती जांच किसी बड़े खतरे को स्थापित करने में विफल रही हैं लेकिन पुलिस ने इन दोनों लोगों से तत्काल पूछताछ करने का फैसला किया। पेरिस में 13 नवंबर को हुए हमलों के बाद से जर्मन अधिकारियों ने लगातार यह कहा है कि उनका मानना है कि जर्मनी पर जिहादी हमलों का खतरा मंडरा रहा है।

प्रमुख खबरें

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah

Mamata Banerjee और Suvendu Adhikari ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Baba Ramdev Birthday: योगगुरु बाबा रामदेव ने कम उम्र में चुना था संन्यास का मार्ग, आज मना रहे 60वां जन्मदिन