महाराष्ट्र में सुबह अचानक हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2019

अहमदनगर। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में बुधवार तड़के एक बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। इस बम को कबाड़ बाजार में बेचने के लिए फायरिंग रेंज से उठाया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उप निरीक्षक पी एस दताले ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित खरे करजून गांव में सुबह 4 बजे हुई।

इसे भी पढ़ें: NCP कार्यकर्ताओं ने इस वजह से महाराष्ट्र के मंत्री के घर के बाहर छोड़े केकड़े

उन्होंने बताया कि अक्षय नवनाथ गायकवाड़ (19) और संदीप भाऊसाहेब थिरोडे (34) नामक दो ग्रामीणों ने इस बम को धातु कबाड़ बाजार में बेचने के लिए पास की सेना की फायरिंग रेंज से उठाया था। अधिकारी ने कहा कि जब वे गायकवाड़ के घर पर उसमें से धातु निकालने की कोशिश कर रहे थे, तब बम फट गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।


इसे भी देखें-

 

प्रमुख खबरें

Kolkata के पास कपड़ा फैक्टरी में लगी आग, दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया