अमेरिका के टेनेसी में बस दुर्घटना में दो लोगों की मौत और कम से कम 40 अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2025

अमेरिका के टेनेसी प्रांत में बस और एक अन्य यात्री वाहन के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘टेनेसी हाईवे पेट्रोल’ के एक बयान के अनुसार यह दुर्घटना सोमवार शाम मैडिसन काउंटी के एक राजमार्ग पर हुई।

टेनेसी ‘डिपार्टमेंट ऑफ सेफ्टी एंड होमलैंड सिक्योरिटी’ के विशेष एजेंट एवं प्रवक्ता जेसन पैक के अनुसार कम से कम दो लोगों की मौत हुई है। मैडिसन काउंटी के अग्निशमन विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के अनुसार इस घटना में लगभग 40 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस संचालन कंपनी के प्रवक्ता ने एक मीडिया संस्थान को बताया कि 32 यात्रियों को लेकर बस मेम्फिस से नैशविले जा रही थी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराए गए अधिकतर लोगों को छुट्टी दे दी गई है।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: मोटरसाइकिल की खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर में तीन लोगों की मौत, एक घायल

अरावली पर्वतश्रृंखला पर जारी सियासत के बीच सजग हुई सरकार से जगी उम्मीदें

Assam के एक स्कूल में क्रिसमस समारोह से पहले तोड़फोड़ के मामले में चार गिरफ्तार

Hardoi में ईदगाह के पास युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया