दिल्ली के द्वारका हत्याकांड में दो व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2025

दिल्ला में द्वारका के बिंदापुर इलाके में इस महीने की शुरुआत में 35 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या किए जाने के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तम विहार निवासी पवन कुमार (23) और भगवती विहार निवासी विपिन (19) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उत्तम नगर के एक अस्पताल से 17 अगस्त को सूचना मिली कि कुलदीप नामक एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया था और उसके सीने पर चाकू से हमला किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि कुलदीप के भतीजे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया, जिसने आरोप लगाया कि उसके चाचा का आरोपियों के साथ झगड़ा हुआ था और उन्होंने उनकी छाती में चाकू मार दिया गया था।

पुलिस ने बताया कि अपने चाचा को बचाने की कोशिश में भी वह भी घायल हो गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘जांच के दौरान पाया गया कि आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार ठिकाने बदल रहे थे।’’

उन्होंने बताया कि विपिन को 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था जबकि पवन को बाद में पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, पवन का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह इससे पहले 2023 में हत्या के प्रयास के मामले और 2022 में आबकारी अधिनियम के एक मामले में शामिल था जबकि विपिन का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस ने कहा कि मामले में अन्य संदिग्धों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं और मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई