चमोली में सड़क दुर्घटना में दो बारातियों की मौत, तीन अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2025

उत्तराखंड में चमोली जिले के ज्योतिर्मठ क्षेत्र में एक वाहन के खाई में गिरने से उसमें सवार दो बारातियों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार शाम हेलंग—उर्गम मोटर मार्ग पर बिजलीघर के समीप हुआ, जब बरातियों को लेकर उर्गम से लौट रही सूमो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

घटना में वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए जिन्हें खाई से निकाल कर अस्पताल भेजा गया। हादसे के समय वाहन में पांच लोग सवार थे जो उर्गम में बारात में शामिल होकर अपने गांव सलूड लौट रहे थे।

मृतकों की पहचान सलूड गांव के ध्रुव एवं कन्हैया के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 19 वर्ष है। वाहन चालक भी घायलों में शामिल है, जिसकी पहचान पल्ला ज्योतिर्मठ निवासी कमलेश (25) के रूप में हुई है। घटना में ज्योतिर्मठ के सुलड गांव के रहने वाले मनवर (28) और पूरन सिंह (55) भी घायल हो गए।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई