कासरगोड में ‘बूम लिफ्ट क्रेन’ से गिरकर दो मजदूरों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2025

केरल के कासरगोड जिले के मोगरलपुथुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर बृहस्पतिवार दोपहर स्ट्रीट लैंप की बंद लाइटें बदलते समय ‘बूम लिफ्ट क्रेन’ से गिरकर दो श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतकों की पहचान अक्षय (30) और अश्विन (26) के रूप में हुई है। दोनों कोझीकोड जिले के वडकारा के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि वे वडकारा स्थित राजमार्ग निर्माण कार्य का ठेका लेने वाली एक कंपनी में कार्यरत थे

हादसा उस समय हुआ जब जिस ‘बूम लिफ्ट’ पर दोनों खड़े थे, उसका एक हिस्सा टूट गया जिससे दोनों काफी ऊंचाई से गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अक्षय की नजदीकी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि अश्विन को मंगलुरु के एक अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई