गुजरात में फैक्टरी में जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, दो अस्पताल में भर्ती

By Renu Tiwari | Aug 23, 2025

गुजरात के आणंद जिले में शुक्रवार को एक खाद्य प्रसंस्करण कारखाने के टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि खंभात तालुका के सोखदा गांव में एकता फ्रेश फूड कंपनी के अपशिष्ट उपचार संयंत्र के टैंक में उतरने के बाद दो श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: Heavy Rain In Rajasthan | लगातार बारिश से राजस्थान के कई जिलों में जनजीवन प्रभावित, कोटा में सेना की मदद ली गई 

उन्होंने कहा कि दो अन्य श्रमिकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। खंबात ग्रामीण थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह उस समय हुई जब किशन बरैया (27) नामक मजदूर टैंक में उतरा और गैस की विषाक्तता के कारण बेहोश हो गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद, किशन को बचाने गए अरविंद (63) भी गैस की चपेट में आ गया।

इसे भी पढ़ें: नेशनल स्पेस डे पर बोले पीएम मोदी, हमारा अपना अंतरिक्ष स्टेशन होगा, शुभांशु शुक्ला की सफलता का भी किया ज़िक्र

अधिकारी ने बताया कि दो अन्य मजदूर भी गैस से प्रभावित हो गए। उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया जहां किशन बरैया तथा अरविंद को मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई