मध्य प्रदेश के मुरैना में दुर्ग एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, आनन-फानन में ट्रेन से बाहर निकले यात्री

By अनुराग गुप्ता | Nov 26, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना के पास दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस में शुक्रवार को आग लग गई और ट्रेन की दो बोगियां आग में समा गईं। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं और वो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि किसी के भी जख्मी होने की कोई खबर नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: झारखंड में रेलवे पटरियों पर बम विस्फोट होने से डीजल इंजन पटरी से उतरा 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुरैना में हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस में आग लग गई, दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में आग लगने के तुरंत बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और वो आनन-फानन में ट्रेन से बाहर कूद पड़े। 

इसे भी पढ़ें: जनरल डिब्बों को एसी कोच में बदलने की तैयारी में रेलवे, कम पैसे में मिलेगा आरामदेह सफर 

ट्रेन 20848 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस दिल्ली से दुर्ग की तरफ जा रही थी, उस वक्त उसमें आग लग गई। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सीपीआरओ एनसीआर डॉ शिवम शर्मा ने बताया कि उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस के ए1 और ए2 डिब्बों में हेतमपुर रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना मिली है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी