उज्जैन जिला प्रशासन ने गुंडे-माफियाओं की लिस्ट की तैयार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर तेज हुई कार्यवाही

By दिनेश शुक्ल | Dec 20, 2020

उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर माफियाओं के विरूद्ध चल रहे अभियान में और तेजी लाई जाएगी। उज्जैन के 25 लिस्टेड गुंडे, बदमाश एवं माफियाओं की सूची तैयार है। एक सप्ताह में सभी के अवैध मकान एवं कारोबार ध्वस्त होंगे। यह बात कलेक्टर आशीष सिंह ने पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने खाद्य एवं औषधी, आबकारी, खनिज, खाद्य आपूर्ति एवं शहर के एसडीएम की बैठक लेकर माफियाओं के विरूद्ध चल रहे अभियान की समीक्षा करते हुए कही। बैठक में एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी, एएसपी अमरेन्द्रसिंह, उज्जैन शहर एवं ग्रामीण के एसडीएम तथा विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

 

इसे भी पढ़ें: इंदौर में फुटवेयर शोरूम में लगी भीषण आग, चार मंजिला भवन जलकर खाक

कलेक्टर ने राशन माफियाओं पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने उन्होंने रोड पर चल रहे ढाबों में डीजल, उर्वरक आदि की अवैध बिक्री  पर कार्यवाही करने तथा उज्जैन शहर में पशु पालकों के अवैध पशु बाड़े साथ-साथ तोड़ने के लिये कहा है। इसी के साथ अवैध कॉलोनाइजरों एवं क्रेशर संचालकों पर भी नजर रखने के लिये कहा गया है। बैठक में खनिज अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वह आगामी 10 दिनों में 40 से 50 अवैध खनन के वाहन को राजसात करने की कार्यवाही करें।

 

इसे भी पढ़ें: उपवास रखकर भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में मनाया विरोध दिवस

अनुज्ञप्ति निरस्त करने के निर्देश दिये

कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि मिलावट करने वाले अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति निरस्त की जाये तथा मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये सघन अभियान चलाया जाये। नापतौल अधिकारी द्वारा लापरवाही से कार्य करने के कारण उनका सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं।

 

इसे भी पढ़ें: बैलगाड़ी पर सवार होकर कांग्रेस ने किया पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध

गांजा तस्करों पर भी कार्यवाही होगी

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि दिखावे की कार्यवाही न करते हुए ठोस कार्यवाही की जाए। आबकारी विभाग को निरन्तर कार्यवाही करने एवं गांजा की तस्करी करने वाले लिस्टेड गुंडे-बदमाशों की सूची बनाकर उनके अवैध कारोबार पर प्रहार करने के लिये कहा गया है।

प्रमुख खबरें

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई