नुसरत की पूजा पर उलेमा नाराज, VHP ने कहा- हिंदू थे मुसलमानों के पूर्वज

By अभिनय आकाश | Oct 07, 2019

नुसरत जहां की नाचती और ढोल बजाती तस्वीरें खूब चर्चित रही थी। लेकिन एक बार फिर नुसरत को निशाने पर लिया जा रहा है तो वहीं उन्हें समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। मुस्लिम होते हुए दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा करने को लेकर इत्तेहाद-उलेमा-ए-हिन्द नाम के मुस्लिम संगठन के मुफ्ती असद कासमी ने नुसरत की दुर्गा आराधना पर निशाना साधा है। कासमी ने कहा है कि नुसरत जहां को अपना नाम बदल लेना चाहिए। लेकिन वहीं दूसरी तरफ नुसरत के समर्थन में विश्व हिन्दू परिषद उतर आया है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार का कहना है कि ये जो गंगा-जमुना तहजीब की बात करते हैं और हमें सहिष्णुता का पाठ पढ़ाते हैं, वह पता चलता है। उन्होंने कहा कि आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई मुस्लिम देशों में रामलीला होती है। आलोक यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि हम मानकर चलते हैं कि भारत में जो भी मुसलमान हैं उनके पूर्वज हिंदू थे।

इसे भी पढ़ें: संसद की स्थायी समितियों का गठन, प्रज्ञा ठाकुर को मोदी सरकार ने दी ये जिम्मेदारी

बता दें कि सांसद बनने के बाद से नुसरत कई बार कट्टरपंथी मैलाना के निशाने पर रहीं हैं। संसद में शपथ लेते समय नुसरत ने जब वंदे मातरम बोला था तब भी हल्ला मचाया गया था। उन्होंने जब निखिल जैन से शादी की तब भी उन्हें घेरने की साजिश हुई थी। उनके सिंदूर लगाने और पहनावे को भी निशाना बनाता जाता रहा है।