King Charles की ताजपोशी में हैरी-मेगन की उपस्थिति को लेकर अनिश्चितता बरकरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2023

लंदन। ब्रिटेन में महाराजा चार्ल्स तृतीय का कार्यालय उनकी ताजपोशीसमारोह को लेकर प्रिंस हैरी के लगातार संपर्क में है, जिससे शाही घराने के साथ जारी तनाव के बीच उनके समारोह में शिरकत करने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि, समारोह में हैरी और उनकी पत्नी मेगन की उपस्थिति को लेकर अनिश्चितता बरकरार है क्योंकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। अगर हैरी-मेगन छह मई को लंदन के वेस्टमिंस्टर ऐबे में होने वाले ताजपोशी समारोह में शामिल होते हैं, तो ब्रिटिश राजकुमार की बेस्टसेलर किताब ‘स्पेयर’ में शाही परिवार से जुड़े रहस्यों के खुलासे को लेकर पिता-पुत्र (चार्ल्स-हैरी) में बढ़े तनाव के बीच यह दोनों की पहली मुलाकात होगी।

इसे भी पढ़ें: Pakistan में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के निगरानी संस्थान ने इमरान खान के भाषणों के प्रसारण पर रोक लगाई

हैरी-मेगन के एक प्रवक्ता ने रविवार को पुष्टि की कि हैरी को महाराजा चार्ल्स तृतीय के ताजपोशी समारोह के संबंध में उनके कार्यालय से एक ‘ईमेल पत्राचार’ प्राप्त हुआ है। बकिंघम पैलेस ने इस मामले में टिप्पणी के अनुरोध का फिलहाल जवाब नहीं दिया है। हैरी-मेगन के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, “ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स (हैरी-मेगन) समारोह में शिरकत करेंगे या नहीं, इस संबंध में लिए गए निर्णय का हम तत्काल खुलासा नहीं करेंगे।

प्रमुख खबरें

FIDE Rapid 2025: कार्लसन को बड़ा झटका, आर्टेमिएव-नीमन संयुक्त बढ़त पर, खिताब की दौड़ में बड़ा उलटफेर!

BCCI का बड़ा ऐलान: टेस्ट टीम में कोई फेरबदल नहीं, वीवीएस लक्ष्मण के कोच बनने की अटकलों पर पूर्ण विराम

BSF ने नकारा बांग्लादेशी पुलिस का दावा, घुसपैठ की खबरों को बताया झूठ

दिल्ली-एनसीआर में दम घुट रहा! Google Maps देगा रियल-टाइम AQI की जानकारी, बाहर निकलने से पहले जान लें