सरकारी आवास की निर्माणाधीन छत गिरी, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 11, 2020

हमीरपुर (उप्र)। जिले में एक सरकारी आवास की निर्माणाधीन छत गिरने से मलबे में दबकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस अधीक्षक के जनसम्पर्क अधिकारी के. के. पांडेय ने मंगलवार को कहा, ‘‘ब्रिटिश शासनकाल में बने पुलिस अधीक्षक के सरकारी आवास के एक हिस्से को तोड़कर नये सिरे से बनाने का काम चल रहा था, जब सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक निर्माणाधीन छत बीम के साथ गिर गयी।’’

इसे भी पढ़ें: न तो ब्रिटिश और न ही मुगल ही भारत की लोकतांत्रिक विशेषता को कमतर कर सके: ओम बिरला

 

उन्होंने कहा, ‘‘हादसे में राजमिस्त्री अनर जीत (35) और मजदूर इंद्रजीत (38) मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ दोनों मजदूर गोरखपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हादसे के समय वहां काम कर रहे दस अन्य मजदूर तुरन्त भाग निकलने की वजह से बच गए।’’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव का असर, नोएडा में बंद रहेंगी शराब की दुकानें

 

 

प्रमुख खबरें

Jammu and Kashmir : आतंकियों के हमले में जान गंवाने वाले ग्राम रक्षा गार्ड को सुपुर्द-ए-खाक किया गया

कश्मीर में भले ही बीजेपी चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन फिर क्यों हो रही चर्चा, उमर अब्दुल्ला ने बताया

Bihar: सारण से रोहिणी आचार्य ने किया नामांकन, लालू भी रहे मौजूद, तेजस्वी का नीतीश पर वार

सरकारी बैंकों पर ‘Lookout Circular’ संबंधित आदेश का अध्ययन कर रहा वित्त मंत्रालय