VVPAT के मुद्दे पर EC के फैसले से नाखुश येचुरी ने कहा- इससे प्रभावित उम्मीदवार प्रदर्शन को होंगे मजबूर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2019

नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने ईवीएम के मतों की गिनती से पहले वीवीपैट की पर्चियों को गिनने की विपक्षी दलों की मांग चुनाव आयोग द्वारा खारिज करने के फैसले को, इस मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश की भावना के प्रतिकूल बताया है। येचुरी ने बुधवार को कहा, ‘‘आयोग का फैसला वीवीपैट के बारे में मतदान शुरु होने से पहले दिये गये उच्चतम न्यायालय के आदेश की भावना के विरुद्ध है। निर्वाचन प्रक्रिया की अखंडता की खातिर अगर मतगणना की प्रक्रिया थोड़ी लंबी होती है तो भी चुनाव आयोग प्रारूप पत्रों (सैंपल) का परीक्षण पहले करने के सिद्धांत का पालन क्यों नहीं कर रहा है।’’ 

इसे भी पढ़ें: जहां वीवीपैट और EVM आंकड़ों में मिलान नहीं होता, वहां पर्चियों की गिनती हो: येचुरी

उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘‘सैंपल के तौर पर एकत्र की गयी वीवीपैट पर्चियों की गणना पहले करने से ईवीएम के परिणाम पुख्ता बनेंगे। चुनाव के रुझान उजागर होने के बाद वीवीपैट की पर्चियों की गणना करने से इसका प्रयोजन ही निष्फल हो जायेगा। इससे प्रभावित उम्मीवार धरना प्रदर्शन के लिये मजबूर होंगे और यह कानून व्यवस्था के लिये भी परेशानी की वजह बनेगा।’’

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज