जहां वीवीपैट और EVM आंकड़ों में मिलान नहीं होता, वहां पर्चियों की गिनती हो: येचुरी

vvpat-slips-should-be-counted-in-areas-where-vvpat-and-evm-data-do-not-match-yechury

सीताराम येचुरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘वीवीपैट और ईवीएम मिलान के मामले में अंतर रहने की स्थिति के बारे में चुनाव आयोग ने अब तक प्रक्रिया निर्धारित नहीं की है।

नयी दिल्ली। माकपा ने सोमवार को एक बार फिर कहा कि जिन निर्वाचन क्षेत्रों में वीवीपैट पर्ची और ईवीएम आंकड़ों में मिलान नहीं होता है, वहां सभी वीवीपैट पर्ची की गिनती होनी चाहिए। विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग (ईसी) से उन निर्वाचन क्षेत्रों में जहां वीवीपैट पर्ची और ईवीएम के आंकड़ों में मिलान नहीं हो पाता है, वहां मतों की गिनती के लिए नये नियम बनाने का अनुरोध किया है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा विरोधी गठबंधन बनाने की कवायद में ममता से मिलेंगे नायडू

उच्चतम न्यायालय ने 21 विपक्षी दलों के 50 प्रतिशत ईवीएम के वीवीपैट से मिलान की मांग को लेकर पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘वीवीपैट और ईवीएम मिलान के मामले में अंतर रहने की स्थिति के बारे में चुनाव आयोग ने अब तक प्रक्रिया निर्धारित नहीं की है। एक भी ईवीएम, वीवीपैट नमूने में अंतर रहने पर चुनावी प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा को बरकरार रखने के लिए निर्वाचन क्षेत्र में सभी वीवीपैट की गिनती होनी चाहिए।’’लोकसभा चुनाव के लिए सात चरण में मतदान हुआ है और 23 मई को मतगणना होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़