इस आतंक को रोकें...हमास युद्ध के बीच गाजा की यात्रा पर यूनिसेफ प्रमुख ने की अपील

By अभिनय आकाश | Nov 15, 2023

संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी की प्रमुख ने बुधवार को युद्धग्रस्त गाजा की यात्रा के दौरान देखे गए विनाशकारी दृश्यों का वर्णन किया संघर्ष के पक्षों से इस भयावहता को रोकने का आग्रह किया। यूनिसेफ प्रमुख कैथरीन रसेल ने अन्य चीजों के अलावा दौरा करने के बाद एक बयान में कहा कि मैंने जो देखा और सुना वह विनाशकारी था। उन्होंने बार-बार बमबारी, नुकसान और विस्थापन को सहन किया है। पट्टी के अंदर, गाजा के दस लाख बच्चों के लिए सुरक्षित जगह नहीं है।

इसे भी पढ़ें: इज़रायली सेना ने गाजा अस्पताल पर धावा बोला, हमास ने हमले के लिए बाइडेन को ठहराया जिम्मेदार

 शायमा अलोह को जिस बात का डर सता रहा था वही हुआ। दरअसल गाजा के जिस घर में उनके परिवार के 26 सदस्यों ने शरण ली थी वह मिसाइल हमले की चपेट में आ गया। अलोह को फोन पर वह दुखद खबर मिल ही गई, जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। देर रात शनिवार को हवाई हमले में चार लोगों के मरने की पुष्टि हुई जिसमें अलोह के 36 वर्षीय भाई एवं जाने माने चिकित्सक हम्मम अलोह भी शामिल थे जो शिफा अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए उत्तरी गाजा में थे, जहां कई दिनों से इजराइल की सेना ने घेराबंदी कर रखी है। 

प्रमुख खबरें

Amit Shah ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन

Delhi में छह अतिरिक्त वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे: CM Rekha Gupta

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah