पीनट बटर का ऐसे भी कर सकते हैं इस्तेमाल, जानकर दंग रह जाएंगे आप

By मिताली जैन | Jul 23, 2019

पीनट बटर को एक हेल्दी बटर माना जाता है। इसमें कई तरह के पौष्टिक तत्व होते हैं और इसलिए बहुत से लोग इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं। वैसे यह आम बटर से बेहद अलग होता है और इसलिए इसका इस्तेमाल खाने के अलावा भी कई तरह के किया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको पीनट बटर के कुछ बेहद अनोखे इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं−

 

चमकाए लेदर

अगर आपके पास लेदर के शूज, पर्स या बेल्ट है और उनकी चमक कहीं खो गई है या फिर उन पर स्क्रैच आ गया है तो आप वहां पर थोड़ा सा पीनट बटर लगाकर रब करें। आप देखेंगे कि आपका लेदर का सामान एकदम नया हो गया है।

इसे भी पढ़ें: खाने में स्वाद बढ़ाने के अलावा ऐसे भी काम आता है नमक

जब चिपक जाए च्वूइंग गम

कई बार ऐसा होता है कि कपड़े या बालों पर च्वूइंग गम चिपक जाती है और फिर आपको समझ नहीं आता कि क्या करें। इस स्थिति में पीनट बटर आपकी मदद करेगा। बस आप थोड़ा सा पीनट बटर रब करें और फिर वॉश करें। च्वूइंगगम आसानी से हट जाएगी।


बालों को बनाए शाइनी

पीनट बटर में जो तेल होता है, वह एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर की तरह काम काम करता है। अगर आप अपने बालों को शाइनी बनाना चाहते हैं तो अपनी स्कैल्प पर थोड़ा सा पीनट बटर रब करें। थोड़ी देर बाद बालों को वॉश करें। आप देखेंगी कि आपके बालों में एक चमक आ गई है। वैसे आप बालों की तरह ही स्किन पर भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: बोतल की कैप भी आ सकती है बेहद काम, जानिए कैसे

खत्म हो जाए शेविंग क्रीम

अगर आपको किसी मीटिंग के लिए जाना हो और आप एक क्लीन लुक पाना चाहते हों। लेकिन आप बाथरूम में जाएं और देखें कि शेविंग क्रीम खत्म हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस आप पीनट बटर को अपने चेहरे पर लगाएं और शेव करें। पीनट बटर में मौजूद ऑयल के कारण यह एक बेहतरीन शेविंग क्रीम साबित हो सकती हैं।


हटाए लेबल

कई बार कंटेनर्स पर जिद्दी लेबल या स्टीकर्स चिपक जाते हैं और वह हटते ही नहीं है। ऐसे में आप पीनट बटर की मदद ले सकते हैं। बस आप वहां पर पीनट बटर लगाएं। इससे लेबल को हटाना आपके लिए चुटकियों का काम हो जाएगा। 

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा