खाने में स्वाद बढ़ाने के अलावा ऐसे भी काम आता है नमक

know-how-to-use-salt-in-different-way
मिताली जैन । Jul 17 2019 4:47PM

जब फल सस्ते होते हैं तो कुछ लोग मार्केट से एकसाथ काफी फल ले आते हैं, लेकिन फिर वह जल्दी खराब होने लगते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप फल को छीलते हैं और तुरंत नहीं खाते तो वह काले पड़ने लगते हैं। ऐसे में आप इन फलों के ऊपर थोड़ा सा नमक छिड़क दें।

किसी किचन में नमक न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अगर कोई आपसे पूछे कि नमक को आप किस तरह इस्तेमाल करते हैं तो यकीनन आपका जवाब होगा कि खाने में डालकर। यह सच है कि नमक का सबसे पहला इस्तेमाल खाने में किया जाता है, लेकिन इसका प्रयोग यही तक सीमित नहीं है। अगर आप चाहें तो नमक की मदद से अपने बहुत से काम आसान कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं नमक के कुछ अनोखे इस्तेमाल के बारे में−

इसे भी पढ़ें: बोतल की कैप भी आ सकती है बेहद काम, जानिए कैसे

कपड़ों की सफाई

कई बार ऐसा होता है कि कुछ खाते हुए वह खाना कपड़ों पर गिर जाता है, जिससे पूरा कपड़े पर दाग लग जाते हैं और फिर आपका उस कपड़े को पहनने का मन नहीं करता। लेकिन नमक आपके कपड़े के दाग को आसानी से हटा सकता है। इसके लिए आप अपनी ड्रेस को एक घंटे के लिए नमक के पानी में भिगोकर रखें। उसके बाद उसे साफ करें। दाग आसानी से निकल जाएगा।

फलों को रखे फ्रेश

जब फल सस्ते होते हैं तो कुछ लोग मार्केट से एकसाथ काफी फल ले आते हैं, लेकिन फिर वह जल्दी खराब होने लगते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप फल को छीलते हैं और तुरंत नहीं खाते तो वह काले पड़ने लगते हैं। ऐसे में आप इन फलों के ऊपर थोड़ा सा नमक छिड़क दें। ऐसा करने से फल जल्दी खराब नहीं होंगे और काले भी नहीं पड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: खबरें पढ़ने के ही काम नहीं आता अखबार, ऐसे भी कर सकते हैं इस्तेमाल

अंडे की जांच

अगर आप बाजार से अंडा लाई है और उसकी फ्रेशनेस की जांच करना चाहती हैं तो इसमें नमक आपकी मदद करेगा। बस आप एक कप पानी में दो चम्मच नमक मिलाएं। अब आप इसमें अंडा डालें। अगर अंडा फ्रेश होगा तो यह उपर तैरने लगेगा। अगर वह तली में बैठ जाए तो समझ लीजिए कि अंडा फ्रेश नहीं है।


बढ़ाए झाडू की शेल्फ लाइफ

अगर आप अपनी झाडू की शेल्फ लाइफ बढ़ाना चाहती हैं तो अपनी नई झाड़ू को पहली बार इस्तेमाल करने से पहले गर्म नमक के पानी में कुछ देर भिगोएं। नेचुरल फाइबर की झाडू के लिए यह उपाय बेहद कारगर है।

स्पंज को करे सेनेटाइज

स्पंज को इस्तेमाल करने के बाद उसमें कई तरह के बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। ऐसे में उसे सेनेटाइज करने और बैक्टीरिया फ्री करने के लिए आप नमक की मदद लें। इसके लिए पहले स्पंज को पानी से धोएं और फिर ठंडे नमक के पानी में स्पंज को एक से दो घंटे के लिए छोड़ दें। 

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़