पूर्व सैनिकों का अडिग साहस हर भारतीय को निरंतर प्रेरित करता रहेगा: President Murmu

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2026

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों की सराहना करते हुए कहा कि उनका अडिग साहस हर भारतीय को प्रेरित करता रहेगा।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पूर्व सैनिक दिवस और सशस्त्र बल ध्वज दिवस जैसे अवसरों पर न केवल हमारे बहादुर सैनिकों को सलाम करने का बल्कि उन्हें सार्थक सहयोग देने का भी अवसर मिलता है। मुझे विश्वास है कि हमारे पूर्व सैनिक भविष्य में भी राष्ट्र के हित में पूरी निष्ठा से समर्पित रहेंगे।”

राष्ट्रपति ने कहा, “पूर्व सैनिक दिवस पर मैं हमारे पूर्व सैनिकों के शौर्य, समर्पण व बलिदान को सलाम करती हूं। उनका अडिग साहस हर भारतीय को निरंतर प्रेरित करता रहेगा।” हर साल 14 जनवरी को पूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है। यह सशस्त्र बलों के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा की सेवाओं के सम्मान में मनाया जाता है, जो 1953 में इसी दिन सेना से सेवानिवृत्त हुए थे।

प्रमुख खबरें

Chief Of Army Staff General Upendra Dwivedi ने NCC Cadets को Gen Z के सबसे शक्तिशाली प्रतिनिधि बताया

महाराष्ट्र निकाय चुनाव का प्रचार अभियान खत्म, अब मंदिर दर्शन की बारी

क्या उदयपुर में Rahul Mody संग सात फेरे लेंगी Shraddha Kapoor? शादी की खबरों पर भाई सिद्धांत कपूर ने तोड़ी चुप्पी

Astrology Tips: सपने में कीड़े देखना शुभ है या अशुभ, जानें किन Dream Scenarios में होता है धन लाभ