By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2026
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों की सराहना करते हुए कहा कि उनका अडिग साहस हर भारतीय को प्रेरित करता रहेगा।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पूर्व सैनिक दिवस और सशस्त्र बल ध्वज दिवस जैसे अवसरों पर न केवल हमारे बहादुर सैनिकों को सलाम करने का बल्कि उन्हें सार्थक सहयोग देने का भी अवसर मिलता है। मुझे विश्वास है कि हमारे पूर्व सैनिक भविष्य में भी राष्ट्र के हित में पूरी निष्ठा से समर्पित रहेंगे।”
राष्ट्रपति ने कहा, “पूर्व सैनिक दिवस पर मैं हमारे पूर्व सैनिकों के शौर्य, समर्पण व बलिदान को सलाम करती हूं। उनका अडिग साहस हर भारतीय को निरंतर प्रेरित करता रहेगा।” हर साल 14 जनवरी को पूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है। यह सशस्त्र बलों के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा की सेवाओं के सम्मान में मनाया जाता है, जो 1953 में इसी दिन सेना से सेवानिवृत्त हुए थे।