उप्र : साइलेंसर रहित मोटरसाइकिल चलाने वाले कांवड़ियों के खिलाफ अभियान शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2025

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल का उपयोग करने वाले कांवड़ियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है और इस मामले में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस ने कांवड़ियों से बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल का उपयोग नहीं करने की अपील की है।

उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने ‘मॉडिफाइड’ साइलेंसर उपलब्ध करा रहे हनी नाम के एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है और उसकी दुकान से 12 ऐसे साइलेंसर जब्त किए गए हैं। पुलिस ने दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना साइलेंसर चल रहीं 15 से अधिक मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना