उप्र : सुलतानपुर में बुजुर्ग व्यक्ति की लाठी से पीट-पीटकर हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2025

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के अखंडनगर इलाके में मंगलवार शाम एक बुजुर्ग व्यक्ति की कथित तौर पर लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (कादीपुर) विनय गौतम ने बताया कि यह घटना खानपुर पिलाई गांव में हुई।

उमाशंकर दुबे (70) मंगलवार शाम अपने मवेशी चरा रहा था। इसी दौरान उसका गांव के ही दो युवकों से झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर युवकों ने उससे लाठी छीन ली और उसकी पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया

गौतम ने बताया कि परिवार के सदस्य घायल उमाशंकर को अखंडनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया।

उन्हें समझा-बुझाकर शांत करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि परिवार ने कुछ नामजद और अज्ञात ग्रामीणों पर हत्या का आरोप लगाया है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत