By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2025
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के अखंडनगर इलाके में मंगलवार शाम एक बुजुर्ग व्यक्ति की कथित तौर पर लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (कादीपुर) विनय गौतम ने बताया कि यह घटना खानपुर पिलाई गांव में हुई।
उमाशंकर दुबे (70) मंगलवार शाम अपने मवेशी चरा रहा था। इसी दौरान उसका गांव के ही दो युवकों से झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर युवकों ने उससे लाठी छीन ली और उसकी पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गौतम ने बताया कि परिवार के सदस्य घायल उमाशंकर को अखंडनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया।
उन्हें समझा-बुझाकर शांत करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि परिवार ने कुछ नामजद और अज्ञात ग्रामीणों पर हत्या का आरोप लगाया है।