उप्र: ट्रक की टक्कर लगने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत, तीन अन्य लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2025

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोमवार सुबह मनौना धाम से दर्शन कर लौट रहे आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे नौ वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आंध्र प्रदेश के कडपा जिला निवासी जगदीश अपने परिजनों के साथ मनौना धाम श्री खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए आंवला (बरेली) आए थे। पुलिस ने बताया कि दर्शन के बाद सभी लोग कार से घर लौट रहे थे कि तभी आंवला के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार की टक्कर मार दी

पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह आंवला-रामनगर रोड पर यह हादसा हुआ। उन्‍होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार नौ वर्षीय हर्ष की मौत हो गई और जगदीश (35), उनके बड़े भाई श्रीहरि (40) और बेटी ऋषिका (आठ) घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

प्रमुख खबरें

कफ सिरप पर सरकार को अखिलेश की ललकार, विधानसभा में उठेगा ये मुद्दा: जानिए पूरा मामला

ट्रंप का अब तक का सबसे बड़ा ‘प्रहार’, 39 देशों के लोगों के लिए US में No Entry!

बेल्जियम की सुप्रीम कोर्ट से चोकसी की अपील खारिज, कहा-भारत में न्याय से इनकार का खतरा नहीं

Paush Amavasya 2025: इस साल की आखिरी अमावस्या कब है? जानें तिथि, महत्व और पूजा-विधि