By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2025
संभल जिले में करीब सात करोड़ रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, उनके बेटे अनोस हबीब और उनके एक सहयोगी के खिलाफ कम से कम 23 मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने एफएलसी कंपनी के बैनर तले एक निवेश योजना चलाई थी जिसमें बिटकॉइन निवेश पर 50-70 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न का वादा किया गया था।
विश्नोई ने कहा, उन्होंने हर निवेशक से पांच से सात लाख रुपये लिये थे और यकीन दिलाया था कि इससे उन्हें अच्छा रिटर्न मिलेगा, लेकिन ढाई साल बाद भी किसी भी निवेशक को अपना धन वापस नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि अब तक ऐसे 38 लोगों की पहचान की गई है जिनके साथ धोखाधड़ी हुई थी। विश्नोई ने कहा, जावेद हबीब, उनके बेटे अनोस हबीब और उनके सहयोगी सैफुल के खिलाफ 23 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि यह घोटाला एक संगठित गिरोह की तरह संचालित किया गया था।
पुलिस ने आरोपियों को विदेश भागने से रोकने के लिए हबीब और उनके बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अगर पीड़ितों का धन वापस नहीं करते हैं तो भारतीय न्याय संहिता की धारा 107 के तहत उनकी संपत्ति भी जब्त की जा सकती है।