गैंगरेप फरार आरोपियों के घर पर बुल्डोजर लेकर पहुंची यूपी पुलिस, कहा- थाने पहुंचें नहीं तो...

By निधि अविनाश | Apr 01, 2022

यूपी के सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार के आरोपियों पर बुल्डोजर चलना शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब बुल्डोजर के साथ अपराधियों के घर पहुंच रही है और तोड़फोड़ कर रही है। एसओ ने आरोपियों से कहा कि, अगर जल्द आरोपी थाने में नहीं पहुंचे तो पूरा मकान गिरा दिया जाएगा। आपको बता दें कि, सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का सामूहिक बलात्कार हुआ था । आरोपी गांव के दो भाइयों पर लगाया गया।

इसे भी पढ़ें: योगी कैबिनेट में मंत्रियों को आवंटित किए गए आवास, स्वतंत्र देव सिंह को 4 गौतमपल्ली बंगला, कालिदास मार्ग होगा अरविंद कुमार शर्मा का ठिकाना

पीड़िता की मां ने थाने पर शिकायत दर्ज कर बताया था कि, नाबालिग बेटी अपने घर पर अकेली थी और इस मौके का फायदा उठाकर दोनों भाइयों ने घर में घुस कर उसकी बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार और मारपीट करने के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और तलाश अभियान जारी कर दिया लेकिन आरोपियों को कुछ भी पता नहीं चल पाया। इस मामले में एसपी अतुल शर्मा ने कहा कि, एक हफ्ते पहले नाबालिक लड़की का बलात्कार करने के बाद दोनों भाई फरार चल रहे हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह तलाश कर रहे है। इसी बीच इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस बुल्डोजर के साथ अपराधियों के घर पहुंची और ढोल बजाकर चेतावनी दी कि अगर दोनों आरोपियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो बुल्डोजर से उनके घरों को गिरा दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

वरिष्ठ Congress नेता Digvijay Singh ने EVM पर उठाये सवाल, सुप्रीम कोर्ट पहुँचे

BJP की महिला नेता ने पार्टी के पदाधिकारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

ईरान के राष्ट्रपति रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

विकास ही मुख्य मुद्दा, पीएम हिन्दू-मुसलमान नहीं कर रहे, बल्कि विपक्षी दलों की सच्चाई बता रहे : Pushkar Singh Dhami