कानपुर से 96 करोड़ से अधिक के पुराने नोट बरामद, 16 गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2018

कानपुर। कानपुर पुलिस ने शहर के एक बड़े भवन निर्माता के घर से 96 करोड़ रूपए से अधिक के पुराने नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने भवन निर्माता समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार मीना ने आज बताया कि बरामद की गयी पुरानी करेंसी में से 95 करोड़ रूपये भवन निर्माता आनंद खत्री के थे जबकि एक करोड़ रूपये से अधिक के पुराने नोट एक दर्जन से अधिक अन्य लोगों के थे। इन लोगों को भी भवन निर्माता के साथ गिरफ्तार किया गया है।

नोटबंदी के बाद यह पुरानी करंसी की सबसे बड़ी बरामदगी है। सूत्रों ने बताया कि नोटों का बिस्तर बनाया गया था। मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को पुराने नोटो के इस कारोबार के बारे में जानकारी मिली थी जिसे उसने कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आलोक सिंह के साथ साझा की थी। एनआईए से जानकारी मिलने के बाद आईजी कानपुर ने पुरानी करेंसी के कारोबार के बारे में एसएसपी कानपुर मीणा को बताया और उन्हें इन ठिकानों पर छापेमारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चार लोगों को स्वरूप नगर इलाके से गिरफ्तार किया। पहले इन लोगों ने पुलिस को बहकाने की कोशिश की लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर इन्होंने इस गिरोह के बारे में जानकारी दी। पूछताछ में पता चला कि शहर का एक बड़ा भवन निर्माता पुरानी करेंसी को नये नोटों में बदलने के काले कारोबार में लगा है। इसके बाद पुलिस की टीम ने स्वरूप नगर के गोल चौराहा स्थित इस भवन निर्माता के घर पर छापा मारा तो वहां से पुराने नोटो का एक बड़ा जखीरा बरामद किया।

 

एसपी पूर्वी अनुराग आर्य ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने इस भवन निर्माता को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शहर के तीन होटलों पर छापा मार कर वहां से 11 से अधिक लोगो को गिरफ्तार किया, इनमें एक प्रोफेसर संतोष यादव भी शामिल है।

 

प्रमुख खबरें

Dakshina Kannada में पुलिस कांस्टेबल की कार से टक्कर होने के कारण मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द

Delhi Cabinet ने दिल्ली जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दी