उप्र : मुजफ्फरनगर में ट्रक की टक्कर से महिला और उसके बच्चे की मौत, सात अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2025

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा सवार एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि यह हादसा शनिवार को खतौली मोड़ के पास हुआ। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया।

सीओ ने बताया कि मृतकों की पहचान आरिफ की पत्नी चांद बीबी (35) और उसके तीन वर्षीय बेटे अली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सीओ ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

मुंबई और नागपुर की कई अदालतों को बम की धमकियां, ईमेल मिलने से हड़कंप

मंशा गलत नहीं थी, इसे धार्मिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए..., नीतीश कुमार के बचाव में उतरे जीतन राम मांझी

पर्यटक अमेरिका में कितने समय तक रह सकते हैं? दूतावास ने वीजा एक्सायरी डेट पर क्या नया अपडेट दिया?

बेहतर प्रदर्शन से विधानसभा चुनावों में खुलेगी राह!