लोकसभा में आजम खान का विवादित बयान, अध्यक्ष ने माफी मांगने को कहा

By अनुराग गुप्ता | Jul 25, 2019

नई दिल्ली। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद आजम खान ने एक ऐसी टिप्पणी कर दी जिसके बाद सदन में हंगामा मच गया और फिर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनसे माफी मांगने की बात कहीं। आजम खान ने सदन में सीहोर से सांसद रमा देवी को लेकर विवादित बयान दिया। जिसके बाद रमा देवी ने उन्हें माफी मांगने को कहा। हालांकि इस बयान को हम आपके सामने पेश नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: सपा नेता आजम खान का बड़बोले नेता से भू−माफिया बनने तक का सफर

आजम खान ने यह बयान दिया ही था कि सदन में उनकी चौतरफा आलोचना हुई। बाबुल सुप्रियो ने कहा कि आजम खान ने वाहियात बात कही। इसी बीच लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह भाषा असंसदीय है और इसके लिए आपको माफी मांगनी पड़ेगी। जिसके बाद आजम खान ने कहा कि रमा देवी मेरी प्यारी बहन है और अगर मैंने कुछ गलत कहा हो तो मैं अभी इस्तीफा देकर सदन से चला जाऊंगा। आजम खान सफाई दे ही रहे थे कि सदन में उनका जमकर विरोध हुआ और उन्हें बोलने नहीं दिया गया। जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने किरण खेर को अपनी बात रखने का मौका दिया। 

प्रमुख खबरें

Kalam से पहले Vajpayee को राष्ट्रपति, Advani को PM बनाने का सुझाव था, मगर Atalji ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया थाः पुस्तक

शेख हसीना का हिसाब करो....Bangladesh की भारत को गीदड़ भभकी, फिर विदेश मंत्रालय ने जो किया, युनूस भी सन्न

21 परम वीर चक्र विजेताओं की तस्वीर, वीजिटर्स को राष्ट्रीय नायकों के बारे में बताना मकसद

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...