UPSC परीक्षा के परिणाम घोषित, भोपाल की बेटी ने लहराया परचम

By सुयश भट्ट | Sep 25, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल की बेटी ने UPSC फाइनल एग्जाम में अपना परचम लहराया है। भोपाल की रहने वाली जागृति अवस्थी ने यूपीएससी 2020 में ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल की है। UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।

इसे भी पढ़ें:जबलपुर में 7 महीने से लापता लड़की का मिला नरकंकाल, आरोपी हुआ गिरफ्तार 

आपको बता दें कि 761 कैंडिडेट को सेलेक्‍ट किया गया है। एग्‍जाम में शुभम कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है। वहीं जागृति अवस्थी ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल करने वाली महिला उम्मीदवारों में टॉपर हैं। उन्होंने MANIT भोपाल से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) किया है।

इसे भी पढ़ें:जहर खाकर किसान ने की आत्महत्या, कांग्रेस ने सरकार पर लगाएं आरोप 

संघ लोक सेवा आयोग के अनुसार शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं। जिन उम्मीदवारों को रिकमेंड किया गया है उनमें बेंचमार्क डिसेबिलिटी वाले 25 लोग भी शामिल हैं। इनमें 7 दिव्‍यांग, 4 नेत्रहीन, 10 बधिर और 4 मल्‍टीपल डिसेबिलिटी वाले हैं।

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान