Urvashi Dholakia Car Accident । स्कूल बस ने उर्वशी ढोलकिया की कार को मारी टक्कर, हादसे में बाल-बाल बची अभिनेत्री

By एकता | Feb 05, 2023

'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया की कार का एक्सीडेंट हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार एक्सीडेंट में अभिनेत्री की जान बाल-बाल बची हैं। उर्वशी की कार का एक्सीडेंट महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हुआ है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब अभिनेत्री शूटिंग के लिए स्टूडियो जा रही थीं। बता दें, इस हादसे में उर्वशी को चोट नहीं आई हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Rakhi Sawant के आरोपों पर Adil Khan Durrani ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जानें क्यों किया Sushant Singh Rajput का जिक्र


हादसे पर सामने आया पुलिस का बयान

उर्वशी ढोलकिया शनिवार को शूटिंग के लिए मीरा रोड इलाके में स्थित एक स्टूडियो जा रही थी। इस दौरान दौरान बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस ने काशीमीरा इलाके में उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को दुर्घटना की जानकारी दी है। पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया, 'अभिनेत्री ने बस चालक के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालाँकि, पुलिस ने बस चालक की पूरी जानकारी ले ली।'


हादसे पर उर्वशी ढोलकिया की भी प्रतिक्रिया सामने आ गयी है। इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने चिंता नहीं करने को कहा है। अभिनेत्री ने कहा, 'ये बस एक दुर्घटना थी। मैं पूरी तरह से ठीक हूँ। किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।'

 

इसे भी पढ़ें: Sid-Kiara Wedding । कियारा को आज लगेगी सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी! शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंच रहे सितारें


कौन है उर्वशी ढोलकिया?

उर्वशी ढोलकिया, टेलीविज़न इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने सीरियल में नेगेटिव किरदार निभाकर नाम कमाया है। अभिनेत्री टीवी की सबसे खतनाक और मशहूर विलेन की लिस्ट में भी शुमार हैं। उर्वशी, 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का किरदार निभाया था, जिसके लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है। अभिनेत्री रियलिटी शो बिग बॉस 6 की विनर भी रह चुकी हैं। इसके अलावा बात करें तो उर्वशी फिलहाल नागिन 6 में नजर आ रही हैं।


उर्वशी ढोलकिया अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी काफी सुर्खियों में रही थीं। अभिनेत्री ने 16 की उम्र में शादी की थी और 17 साल की उम्र में उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। बता दें, 18 साल की उम्र में उर्वशी ने अपनी पति को तलाक दे दिया था। उन्होंने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की है। बता दें, अभिनेत्री ने तलाक के बाद दुबारा शादी नहीं की है।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री