अमेरिका ने पाक के क्वेटा में आतंकवादी हमले की निंदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2016

वाशिंगटन। अमेरिका ने क्वेटा में एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि वह पाकिस्तान के लोगों एवं पाकिस्तान सरकार के साथ खड़ा है और आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए अपने साझीदारों के साथ मिलकर काम करेगा। इस हमले में 60 से अधिक कैडेट मारे गए हैं।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘‘हम जनसेवा में करियर शुरू करने वाले पुलिस कैडेट समेत पीड़ितों एवं उनके परिजन के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।’’ 

 

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान के लोगों एवं पाकिस्तान सरकार के साथ खड़े हैं और हम आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए पाकिस्तान में और पूरे क्षेत्र में अपने साझीदारों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’’ बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा में सरयाब रोड़ स्थित पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज में तीन आतंकवादियों ने कल रात हमला किया था जिसमें 60 से अधिक कैडेट एवं तीन आतंकवादी मारे गए हैं। इस हमले में 118 लोग घायल हो गए। यह देश में इस वर्ष हुए सबसे घातक हमलों में से एक है।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: मोटरसाइकिल की खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर में तीन लोगों की मौत, एक घायल

अरावली पर्वतश्रृंखला पर जारी सियासत के बीच सजग हुई सरकार से जगी उम्मीदें

Assam के एक स्कूल में क्रिसमस समारोह से पहले तोड़फोड़ के मामले में चार गिरफ्तार

Hardoi में ईदगाह के पास युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया