अमेरिकी की आर्थिक वृद्धि दर 5 प्रतिशत के स्तर को छू सकती है: ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2018

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्ंरप ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार और नए कारखानों से रोजगार सृजन के बल पर देश की आर्थिक वृद्धि दर बढ़कर पांच प्रतिशत के स्तर को छू सकती है। वर्तमान में अमेरिका की वृद्धि दर 3.2 प्रतिशत है। ट्रंप ने अनुमान जताया कि उनके दूसरे कार्यकाल में अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर पांच प्रतिशत के स्तर को पार सकती है।

ट्रंप का पहला चार वर्षीय कार्यकाल जनवरी 2021 में पूरा हो रहा। ट्ंरप ने कहा कि हम इससे भी आगे जा रहे हैं, लेकिन यह दूसरे कार्यकाल में हो सकता है। ट्रंप को दूसरे कार्यकाल सुरक्षित करने के लिए नवबंर 2020 का राष्ट्रपति चुनाव जीतना होगा। ट्रंप ने फॉक्सकॉन के कारखाने की आधारशिला रखने के बाद समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप ये सोचते हैं कि हमने पिछले डेढ़ वर्ष में इतनी प्रगति की है, जिसने हमें इस स्थिति में पहुंचा दिया है कि हम आगे बढ़ रहे हैं। किसी ने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। 

आप जीडीपी के आंकड़े देखिए। हमने बहुत निचले स्तर से शुरू किया था और आज 3.2 प्रतिशत पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे लगता है कि यह इससे भी और ऊपर जाएगा। हम 3.2 प्रतिशत के स्तर पर छू चुके हैं और मुझे लगता है कि अब हम चार प्रतिशत का स्तर देखने जा रहे हैं या फिर पांच प्रतिशत का स्तर देखने जा रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

Asim Munir के घर में बैठकर किया अच्छे से शिकार, फिर चलते बने मोदी के भाई, पूरी दुनिया में पाकिस्तान की होने लगी थू-थू

फाइटर जेट, मिसाइल, बॉम्बर...अचानक युद्ध के लिए निकल पड़ा चीन, कहां भारी हमला होने वाला है?

चलो तुरंत वापस निकलो...बांग्लादेश के 8 गैस टैंकर भारत में रोके गए

Breaking News: Almora में यात्रियों की चीखें, खाई में गिरी बस, 7 जानें जाने की आशंका, CM Dhami की अपील, प्रशासन हरकत में