अमेरिकी सांसदों ने उइगर मामलों मे शिंजियांग के प्रमुख पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2019

वॉशिंगटन। अमेरिकी सांसदों ने चीन में उइगर अल्पसंख्यकों के कथित उत्पीड़न के आरोप में शिंजियांग क्षेत्र के उच्चाधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने की बुधवार को मांग की। विभिन्न दलों के 24 सांसदों और प्रतिनिधि सभा के 19 सदस्यों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर करके अमेरिका से अधिकारों का उल्लंघन करने वाली चीन की कंपनियों के बारे में भी जानकारी देने की मांग की है। सांसदों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से उत्तरपश्चिम शिंजियांग क्षेत्र में कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव चेन क्युआनगुओ पर शिकंजा कसने को कहा।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन को दी चेतावनी, ताइवान में नहीं करे बल प्रयोग 

विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ तथा उच्च अधिकारियों को संबोधित करने वाले इस पत्र में लिखा गया है,‘‘शिंजियांग में जिस व्यवस्थित और जबर्दस्त तरीके से मानवाधिकारों का हनन किया जा रहा है उस पर प्रशासन द्वारा अब तक किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाए जाने से हम क्षुब्ध हैं।’’ सांसदों ने ट्रंप प्रशासन से चेन तथा शिंजियांग में अन्य अधिकारियों पर ‘मैग्नेटस्काई एक्ट’’ लगाने की मांग की।

इसे भी पढ़ें: दुनिया की कई बड़ी इमारतों की बत्ती रही गुल, मनाया गया ''Earth Hour''

इस कानून का नाम हिरासत में मारे गए रूस के एक अकांउटेंट के नाम पर रखा गया है। इसके तहत मानवाधिकारों का हनन करने वाले किसी भी विदेशी अधिकारी की संपत्ति जब्त करने और अमेरिकी की यात्रा पर प्रतिबंध का प्रावधान है।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला