सीरिया में मौजूद अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू, प्रवक्ता ने दी जानकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2019

बेरुत। सीरिया में मौजूद अमेरिका नीत सैन्य गठबंधन ने अपने सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है। एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को स्थान और कार्यक्रम के संबंध में कोई जानकारी दिए बगैर यह सूचना दी। प्रवक्ता कर्नल सीन रेयान ने एक बयान में कहा कि सीजेटीएफ-ओआईआर ने सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें- म्यांमार की अदालत ने रॉयटर्स पत्रकारों की अपील खारिज की

अपने बयान में वह अमेरिका नीत जिहाद विरोधी बल का हवाला दे रहे थे। रेयान ने कहा, ‘‘सुरक्षा चिंताओं के कारण हम स्पष्ट समय, स्थान या सैनिकों की गतिविधियों पर चर्चा नहीं करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें- भारत- जापान के बीच उन्नत मॉडल एकल खिड़की विकास समझौते को मंजूरी

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया है कि गठबंधन सेना ने हसाकेह प्रांत की आरमिलान हवाई पट्टी में अपनी मौजूदगी कम करनी शुरू कर दी है। ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति की घोषणा के बाद यह अमेरिकी बलों की ऐसी पहली वापसी है।’’ 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की