By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2025
अमेरिका के उप राष्ट्रपति जे डी वेंस बुधवार सुबह जयपुर से आगरा रवाना हो गए। अधिकारियों ने बताया कि वह शाम में जयपुर लौटेंगे और सिटी पैलेस का दौरा करेंगे। वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ सोमवार रात जयपुर पहुंचे।
उन्होंने मंगलवार को यहां अमेरिका-भारत संबंधों पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इससे पहले वेंस परिवार ने मंगलवार को आमेर किले का दौरा किया। वेंस का बृहस्पतिवार को अमेरिका लौटने का कार्यक्रम है।