महिला फुटबॉल विश्व कप जीतने पर अमेरिका में जश्न, ट्रंप ने दी बधाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 08, 2019

वाशिंगटन। विश्व कप फुटबॉल में अमेरिकी महिला टीम की जीत के जश्न में राजनेता, खिलाड़ी और अलग अलग तबकों के लोग शामिल हुए जबकि न्यूयार्क के मेयर ने विजयी टीम के लिये परेड का ऐलान किया। अमेरिका ने फ्रांस के लियोन में नीदरलैंड को 2 . 0 से हराकर खिताब जीता। यह उसकी लगातार दूसरी और रिकार्ड चौथी जीत थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूजर्सी में कहा कि मैं महिला फुटबाल टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई देता हूं। यह अद्भुत उपलब्धि है। न्यूयार्क के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा कि अमेरिकी टीम का आत्मविश्वास और दृढता सभी के लिये प्रेरणास्रोत है। उनका स्वागत परेड के साथ किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमक ने 25 सदस्यीय संभावित सूची जारी की

शिकागो में करीब 9000 लोगों ने अमेरिकी ध्वज के लाल, सफेद और नीले रंग पहनकर फाइनल मैच देखा। अमेरिकी मीडिया ने भी टीम की इस उपलब्धि को बढ चढकर छापा। 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana