टैम्पोन का गलत तरीके से यूज करना हो सकता है नुकसानदायक, बरतें सावधानियां

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 22, 2024

पीरियड्स के दौरान होने वाली ब्लीडिंग के कारण महिलाओं को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ब्लीडिंग रोकने और हाइजीन के लिए महिलाएं सेनिटरी पैड्स का इस्तेमाल करती हैं। पैड्स के अलावा कई अन्य तरह के चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।  टैम्पोन का प्रयोग महिलाएं पीरियड्स के समय करती है। टैम्पोन ब्लड को सोखने और हाइजीन को बनाए रखता है लेकिन गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया टैम्पोन नुकसानदायक हो सकता है। टैम्पोन के गलत तरीके से प्रयोग करना हमारे शरीर को कैसे नुकसान पहुंचाया जा सकता है।

टैम्पोन का गलत इस्तेमाल इन परेशानियों का कारण हो सकता है

 इन्फेक्शन का खतरा

टैम्पोन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से संक्रमण होने का खतरा रहता है। लंबे समय तक इसे न बदलने से बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं और गंभीर इन्फेक्शन हो सकता है।

दर्द और जलन

आमतौर महिलाओं को टैम्पोन के इस्तेमाल से योनि में दर्द और जलन की समस्या हो सकती है। पहली बार इसका इस्तेमाल करने से दर्द या जलन हो, तो इसका यूज करने से बचें।

ब्लीडिंग बढ़ने का खतरा

काफी लंबे समय के लिए टैम्पोन का इस्तेमाल करने से कुछ महिलाओं में रक्तस्राव बढ़ने का खतरा रहता है। इसकी वजह से वेजाइनल डिस्चार्ज का खतरा रहता है।

टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम का खतरा

 टैम्पोन के इस्तेमाल से टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम जैसी समस्या का खतरा रहता है। यह स्थिति  टैम्पोन के प्रयोग से होने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन का कारण होता है।

टैम्पोन को यूज करते समय सावधानियां

 टैम्पोन का प्रयोग करते समय कुछ सावधानियों का ध्यान चाहिए।

-  टैम्पोन को समय-समय पर बदलना जरुरी है। सामान्यतः 4-6 घंटे के बाद टैम्पोन को बदल लेना चाहिए।

- हमेशा अपने साइज का  टैम्पोन यूज करें। छोटा साइज या बड़ा  टैम्पोन समस्याओं का कारण बन सकता है।

- किसी भी तरह की समस्या जैसे दर्द या जलन होने पर  टैम्पोन का प्रयोग करने से बचें और डॉक्टर की सलाह जरुर लें।

प्रमुख खबरें

Varanasi के विकास कामों को देखकर पर्यटक आश्चर्यचकित, Modi और Yogi सरकार की तारीफ की

मुंगारी में Akhilesh Yadav और Rahul Gandhi की संयुक्त रैली, दोनों नेताओं ने सुर से मिलाए सुर, BJP पर साधा निशाना

‘अगस्त 2019 के विश्वासघात’ का जवाब है लोगों की व्यापक भागीदारी : Omar Abdullah

West Bengal में लोगों ने लगातार तीसरी बार Modi सरकार बनने का जताया विश्वास