उत्तर प्रदेश: 15 दिन पहले अगवा किये गये बच्चे के शव के टुकड़े खेत से बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2025

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 15 दिन पहले अगवा किए गए आठ वर्षीय बच्चे के शव के टुकड़े गेहूं के एक खेत से बरामद किये गये। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया की परौर थाना क्षेत्र के नारायण नगला गांव में रहने वाला आठ वर्षीय ऋतिक 15 दिन पहले घर से लापता हो गया था, जिसके बाद उसके परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में आठ दिन पहले अपहृत बच्चे की शर्ट एक खेत में पड़ी मिली थी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम गठित कर उसका पता लगाने के निर्देश दिये गये थे।

द्विवेदी ने बताया कि रविवार सुबह गेहूं के एक खेत में अपहृत ऋतिक के शरीर के कुछ हिस्से मिले और साथ ही बच्चे की पैंट भी वहीं पायी गयी। उन्होंने बताया कि शव की डीएनए जांच कराई जाएगी। पुलिस ने बच्चे के शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है।

प्रमुख खबरें

Kerala: पथनमथिट्टा में मवेशियों पर हमला करने वाला बाघ पकड़ा गया

Share Market: सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी

मनरेगा का खत्म होना सामूहिक नैतिक विफलता, अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा: सोनिया गांधी

Gurugram में महिला यात्री के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में कैब चालक गिरफ्तार