उत्तर प्रदेश : जमीन का फर्जी बैनामा करने की आरोपी महिला और उसके चार बेटों पर मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2025

भदोही जिले में एक भूखंड को अपना बता कर एक व्यक्ति के नाम फर्जी बैनामा करने के आरोप में एक महिला और उसके चार बेटों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अनिल केशरी की शिकायत पर शहर कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं में मालती देवी और उनके चार बेटों-अशोक कुमार जायसवाल उर्फ़ दादा, सुभाष चंद्र, अमित कुमार और रवि कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि शहर कोतवाली इलाके के गंगापुर निवासी अनिल केशरी को हरियांव क्षेत्र के भूखंड को अपना बता कर इन लोगों ने 84 लाख रुपये तथा 6 लाख रुपया स्टांप शुल्क के नाम पर लिया।

उन्होंने बताया कि बाद में राजस्व विभाग से मिली जानकारी में उक्त भूखंड को किसी अन्य के नाम का पाया गया। पैसा वापस मांगने पर चारों भाइयों ने 21 मई, 2025 को अनिल केशरी को धमकी दी की अगर उन्होंने पैसा मांगा या भूखंड की बात की तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।

प्रमुख खबरें

Punjab: अमृतसर सतर्कता ब्यूरो के एसएसपी कदाचार के आरोप में निलंबित

Delhi में हवा ‘बेहद खराब’, न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या रवाना

अवमानना की कार्यवाही के लिए सर्वोच्च अधिकारी उत्तरदायी होगा : Allahabad High Court