उत्तर प्रदेश: नशे में धुत पिता ने गोली मारकर बेटे की हत्या की, हमले में बहू घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2025

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक सेवानिवृत्त होमगार्ड ने पर अपने बड़े बेटे की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी पत्नी को घायल कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बड़हलगंज थानाक्षेत्र के चौतीसा गांव में हुई घटना के संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी हरि नारायण यादव ने शनिवार देर रात शराब के नशे में घरेलू विवाद के दौरान अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपने बेटे अनूप (38) पर गोली चला दी।

पुलिस ने मृतक अनूप की मां विमला देवी के हवाले से बताया कि उनका (विमला का) पति अक्सर नशे में हंगामा करता था। पुलिस ने बताया कि घटना वाली रात हरि नारायण शराब के नशे में अनूप के घर पहुंचा और वहां उससे झगड़ा कर अपने घर चला गया।

पुलिस के मुताबिक, हरि कुछ ही देर बाद अपनी बंदूक लेकर वापस लौटा और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसने अनूप पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बीच-बचाव करने आई अनूप की पत्नी सुप्रिया (30) को भी गोली लग गई।

पुलिस के मुताबिक, सुप्रिया का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जारी है। बड़हलगंज थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) चंद्रभान सिंह ने बताया कि आरोपी हरि नारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या में प्रयुक्त बंदूक और दो कारतूस जब्त कर लिये।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसपर पहले भी मारपीट और धमकी देने का आपराधिक मुकदमा दर्ज है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया गया औरपुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

आखिरकार खुला सत्यम घोटाला! 5 साल की कानूनी लड़ाई के बाद Netflix पर Bad Boy Billionaires India का आखिरी एपिसोड रिलीज़

Travel Tips: मनाली के गुप्त स्वर्ग का दीदार, बर्फीले पहाड़ों के बीच यह झील, एडवेंचर और सुकून का बेमिसाल संगम

साल का आखिरी दिन, मूलांक 1 वाले मालामाल, मूलांक 5 की यात्रा पक्की, जानें आपना भविष्य

Bangladesh में हिंदुओं पर बढ़ती हिंसा, केंद्र की चुप्पी पर उठे सवाल, कड़ा संदेश जरूरी