Uttar Pradesh: टैंकर और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2023

बुलंदशहर जनपद के खुर्जा देहात क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर खलसिया गांव के निकट बृहस्पतिवार को एक टैंकर ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, और दो व्यक्ति घायल हो गए। खुर्जा देहात थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें: 'वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा', राजनाथ का बड़ा बयान

मृतक की पहचान साजिब (38) के रूप में की गई है। इस दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की पहचान शाहरुख और खालिद के रूप में की गई। सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद अनियंत्रित टैंकर पलट गया और उसका चालक भाग गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी