Uttar Pradesh: रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर : दो युवकों की मौत, तीन घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2024

मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र में रोडवेज बस ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अंकुर त्यागी (28) और मोंटी (25) तथा तीन अन्य लोग रविवार देर रात हरिद्वार से गाजियाबाद लौट रहे थे तथा रास्ते में भोपा थाना क्षेत्र के बेलदरा और निरगाजनी गांवों के बीच एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में अंकुर और मोंटी की मृत्यु हो गई। उनके मुताबिक, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल