उत्तर प्रदेश की हार आहत करने वाली: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2017

उत्तर प्रदेश की हार से आहत होने की बात स्वीकार करते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि कुछ मूलभूत पुनर्गठन तथा रणनीति में कुछ कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता है। विपक्षी दल ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में जीत के लिए भाजपा एवं प्रधानमंत्री को बधाई दी। साथ ही पंजाब एवं गोवा में अपनी बढ़त की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि वह अपने प्रदर्शन को लेकर आत्मनिरीक्षण करेगी।

 

कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ''हां, उत्तर प्रदेश में बड़ा नुकसान हुआ है, यह आहत करने वाला है.. मैं इससे सहमत हूं कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को समग्र रूप से बुनियादी स्तर पर पुनगर्ठन करने के बारे में सोचने की जरूरत है। यह कठोर होगा और रणनीति के बारे में कड़े निर्णय करने की जरूरत है।’’ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में हार के कारण के बारे में आत्ममंथन करेंगे। साथ ही पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने को फिर से केन्द्रित करेंगे और लोगों के हितों के प्रहरी बनेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम भाजपा तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में जीत की बधाई देते हैं। हम दोनों राज्यों के लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं। कांग्रेस जीत में होश नहीं गंवाती और हार से हताश नहीं होती।’’

 

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल